Translate

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के विभिन्न पंडालो के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन समितियों के द्वारा किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के विभिन्न पंडालो के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन समितियों के द्वारा किया गया। वहीं तेनुघाट छाता चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन गोमिया इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, तेनुघाट थाना प्रभारी छटन महतो, समिति के अध्यक्ष पंकज पाठक ने फीता काट और माँ के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान गोमिया इस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा की यह पर्व बुराई पर अच्छाई का जीत हैं और कोई भी पर्व को शांति पूर्ण और प्यार पुर्वक ख़ुशी ख़ुशी मानना चाहिए। वहीं लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला है। वहीं कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चलता रहा, बच्चों के द्वारा डांडिया प्रस्तुत किया गया और उसके बाद रामलीला का कार्यक्रम चलता रहा जिसका आनन्द लोगो ने खूब लिया। रामलीला कार्यक्रम में प्रतिदिन रामायण के चरितार्थ को कलाकारों ने प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोक जा सके।

Post a Comment

0 Comments