Translate

इंजीनियर की अनुपस्थिति से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा नाली निर्माण

 

नाली निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार:

  गोड्डा जिला सदर प्रखंड के पथरा चौक से नूनबट्टा तक लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन इसके साथ ही सड़क किनारे बन रही 6 किलोमीटर लंबी नाली में भ्रष्टाचार और लापरवाही की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। 

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इंजीनियरों और ठेकेदारों की अनुपस्थिति में काम हो रहा है, और सरकारी पैसों का खुला बंदरबांट किया जा रहा है। 

क्या है इस मामले का पूरा सच? आइए, जानते हैं

 पथरा चौक से नूनबट्टा तक की यह सड़क विकास की नई उम्मीद लेकर आई थी। लेकिन सड़क किनारे बन रही नाली ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया है। देखिए, यहां तो नाली निर्माण पूरा भी नहीं हुआ की तोड़ दिया जा रहा है। मजदूर  काम कर रहे हैं, और इंजीनियर या ठेकेदार की छाया तक नजर नहीं आती।

 ग्रामीणों का कहना है कि यह सब पैसों की लूट का खेल है।


देखिए यह नाली का हिस्सा। ग्रामीणों के मुताबिक, ढलाई के नीचे जीएसबी की लेयर तक नहीं दी जा रही। सीधे मिट्टी पर ऊपर से कंक्रीट डाल दिया जा रहा है। इतना कमजोर निर्माण कि कभी भी टूट सकता है। राहगीरों का कहना है कि यह नाली नहीं, बल्कि हादसे की जन्मभूमि बन रही है। पैसों का दुरुपयोग साफ नजर आ रहा है - जहां एक तरफ बजट आवंटित है, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हैं।



करोड़ो की लागत से सड़क निर्माण से लेकर नाली निर्माण तक भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा ।

Post a Comment

0 Comments