Translate

डीसी – डीडीसी ने जिला रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास का किया निरीक्षण

जिला पुस्तकालय में अविलंब करें व्यवस्था को दुरूस्तः डीसी

=========================== 

डीईओ को जरूरी प्रस्ताव तैयार कर समर्पित का दिया निर्देश

=========================== 

डीसी – डीडीसी ने जिला रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास का किया निरीक्षण

=========================== 

शनिवार को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने जिला रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीसी‌ ने विद्यालय के पुस्तकालय में कुछ व्यवस्था को लेकर असंतोष जताया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) श्री जगरनाथ लोहरा को अविलंब आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि छात्रों को अनुकूल वातावरण में अध्ययन की सुविधा मिल सके।

डीसी ने कहा कि जिला पुस्तकालय में बुनियादी सुविधाओं का व्यवस्थित होना जरूरी है। रौशनी और पंखों की दुरुस्त व्यवस्था से विद्यार्थियों को पुस्तकालय में अध्ययन के दौरान बेहतर माहौल मिलेगा। उन्होंने अविलंब पुस्तकालय में रौशनी – पंखा को दुरुस्त करने को कहा। 

डीसी को विद्यालय की छात्रा ने सौंपा चित्र

जिला रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास निरीक्षण क्रम में विद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने उपायुक्त श्री अजय नाथ झा का स्केच चित्र सौंपा। जिस पर उपायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

Post a Comment

0 Comments