Translate

गणेश पूजा को लेकर सिमरी थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।

 दरभंगा 


आगामी गणेश पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को सिमरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कि अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य, वार्ड प्रतिनिधि और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने भाईचारे और सामंजस्य के साथ पर्व मनाने पर जोर दिया।

सिमरी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही प्रशासन द्वारा निर्धारित ध्वनि नियंत्रण के नियमों और समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।

शांति समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए प्रशासन को हरसंभव सहयोग करेंगे, ताकि गणेश पूजा महोत्सव शांति और उमंग के साथ संपन्न हो सके।

Post a Comment

0 Comments