Translate

तेनुघाट ओपी अंतर्गत घरवाटांड निवासी राजेश यादव ने तेनुघाट ओपी में 19 जुलाई को एक आवेदन देकर बताया

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट ओपी अंतर्गत घरवाटांड निवासी राजेश यादव ने तेनुघाट ओपी में 19 जुलाई को एक आवेदन देकर बताया था कि जब वह अपने बच्चे को स्कूल से आने का घरवाटांड शिव मंदिर के पास इंतजार कर रहा था कि गांव का ही घनश्याम यादव उसे गाली गलौज करने लगा मना करने पर नहीं माना। तब स्कूल का गाड़ी आ गया जब बच्चा लेने आगे बढ़ा तो घनश्याम यादव पकड़कर मारपीट करने लगा। फिर उसे धक्का दे बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से घर चला गया। फिर लगभग आधा घंटा बाद उसके घर पर ईट पत्थर चलाने लगा। जब बाहर निकल कर देखा तो देखा कि घनश्याम यादव का बेटा रंजीत यादव, दिवाकर यादव और घनश्याम की पत्नी सभी मिलकर उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। तभी रंजीत यादव अपने हाथ में लोहे की रॉड से उसकी पत्नी को जान मारने के नियत से सर पर मारा। जिससे उसका सर फट गया और खून निकलने लगा। इसी बीच घनश्याम यादव की पत्नी उसके पत्नी के गले का मंगलसूत्र नोच लि और दिवाकर यादव उसकी पत्नी का झोटा पकड़कर घसीटने लगा। जब छोड़ाने गए तो उसके साथ भी मारपीट किए और ईट पत्थर से हमला किया।

मेरे घर के अंदर घुस कर मार पीट किया उसी मार पीट के दौरा मंटू यादव, रिंकू कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने का कोशिश किया उसी दौरान मंटू यादव के माथे में चोट लगा था जिसका ईलाज कराने रांची ले जाया गया था वहीं ईलाज के दौरान आज रांची में मृत्यु हो गया। वहीं देहांत के बाद घरवाटांड के सभी निवासी शव को लेकर थाने पर रख कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रही हैं। वही शव को रखे समाचार लाइक जाने तक अढ़ाई घंटे से अधिक हो गया हैं। वही गोमिया थाना प्रभारी, कथारा थाना प्रभारी, पेटरवार बीडीओ, पेटरवार सीओ घटना को लेकर तेनुघाट थाना पहुंचे हुऐ हैं।

Post a Comment

0 Comments