Translate

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चला सघन जांच अभियान

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चला सघन जांच अभियान

==========================

बालीडीह एवं माराफारी थाना क्षेत्र का मामला,02 ट्रैक्टर 01 हाइवा जब्त

==========================

शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 02 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। दोनों वाहनों को विधिवत जब्त कर बालीडीह थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इसी क्रम में माराफारी थाना अंतर्गत बी.एस.एल. गेट संख्या 9 के समीप अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन* करते हुए *01 हाइवा को पकड़ा गया। उक्त वाहन को भी विधिसम्मत *जब्त कर माराफारी थाना को सुपुर्द किया गया।

इस कार्रवाई में खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू एवं संबंधित थानों के पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही।

डीएमओ श्री रवि कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि खनिज माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी, और अवैध खनन अथवा परिवहन करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments