मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- जिला बोकारो अग्नि शमन पदाधिकारी तेनुघाट के द्वारा श्री साइन हॉस्पिटल गोमिया, व्हाइट होटल गोमिया, रेसटुरेट गोमिया में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि कांडों से बचाव की जानकारी दिया गया। अग्नि समालय पदाधिकारी अखिलेश पासवान, राजेश कुमार वर्णवाल एवं गुप्त चरण बेड़ियां के द्वारा अग्नि संबंधित दुर्घटना या एल पी जी गैस लीक होने के वजह से आग लगना या विस्फोट होने पर आग लगना इन सब से कैसे बचाव हो उसको लेकर कैसे खुद बचा जाए और लोगों को बचाया जाए इससे संबंधित मौक ड्रिल कर के छात्राओं एवं शिक्षिका एवं रसोई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। अग्निशमालय पदाधिकारी अखिलेश पासवान ने बताया कि यदि एल पी जी गैस में लीक हो जाए तो तुरंत सबसे पहले सलेंडर को खुले जगह पर ले जाए और यदि उसमें आग लगी हो तो घर पर मोटे सूती के कपड़ा या कम्बल आदि को भींगा कर सिलेंडर को ढक दे और बालू की सुविधा हो तो तुरंत गमला से बालू फेंके ताकि आग आगे नहीं फैले। अन्य विभिन्न प्रकार की कैमिकल से की लिक्विड पानी के साथ मिला कर आग बुझाने की जानकारी दिया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Comments