Translate

तेनुघाट ओपी में मोहर्रम को लेकर हुई बैठक

तेनुघाट ओपी में मोहर्रम को लेकर हुई बैठक

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---  तेनुघाट ओपी परिसर में ओपी प्रभारी छटन महतो के अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर

शांति समिति बैठक आहूत की गई। जिसमें शांति समिति के सभी सक्रय सदस्य एवं प्रतिनिधिगण शामिल हुए। इस बैठक के दौरान मोहर्रम के आयोजन से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिन स्थानों पर विद्युत पोल हैं लेकिन लाइटें नहीं जल रही हैं, उनकी मरम्मत कराने, तथा अन्य जरूरी तैयारियों को लेकर सुझाव और निर्णय लिए गए। वहीं इस मौके पर थाना प्रभारी छटन महतो ने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को आपसी सौहार्द और संयम के साथ पर्व मनाना चाहिए।

 किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि या सूचना की स्थिति में तुरंत थाना से संपर्क करें, या आवश्यकता होने पर सीधे उनके मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है। इस दरम्यान दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसे ध्यानपूर्वक सुनकर थाना प्रभारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन की अपील की।

इस मौके पर पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments