मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- पिट्स मॉर्डन उच्च विद्यालय गोमिया कक्षा नौ की पूर्व छात्रा रही आरोही रानी से संबंधित मामलों पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ से अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, जिला बनवा संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक एवं संतोष श्रीवास्तव ने मुलाकात कर अबतक की करवाई के संबंध में जानकारी ली। अनुमंडल पदाधिकारी श्री मछुवा ने बताया कि 19 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय में स्कूल प्रबंधन और मृतक आरोही रानी के परिजनों तथा पांच सदस्यों की टीम के वार्ता कराने की आश्वासन दिया है। संघ के महा सचिव वकील प्रसाद महतो एवं संतोष नायक ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के आग्रह पर धरना प्रदर्शन को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की गई थी।
0 Comments