Translate

बेरमो कल्याणी से जे पी एस सी 90 रैंक लाकर बेरमो अनुमंडल को गौरांवित करने वाले कौशल किशोर सिंह के पुत्र समित कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने पिता और पुत्र दोनों को अनुमंडल कार्यालय में सम्मानित किया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो कल्याणी से जे पी एस सी 90 रैंक लाकर बेरमो अनुमंडल को गौरांवित करने वाले कौशल किशोर सिंह के पुत्र समित कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने पिता और पुत्र दोनों को अनुमंडल कार्यालय में सम्मानित किया। इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर पिता कौशल किशोर ने बताया कि बेटे की कामयाबी पर काफी गौरांवित महसूस कर रहा हूं। सुमित कुमार ने बताया कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा बी आर एल भंडारीदाह से प्राप्त किया हूं और आगे की पढ़ाई मगध यूनिवर्सिटी बिहार से की थी। उन्हें लोगो को प्रेरित करने के लिए कहा कि छात्रों में लगन और जज्बा हो तो मुश्किल कुछ भी नहीं उन्होंने बताया दूसरी बार में सफलता हासिल की है। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महा सचिव वकील प्रसाद महतो, संतोष नायक, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments