मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने एक स्वर में अल्टीमेटम दिया है कि सोमवार को अभियुक्तों को गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मंगलवार 29 जुलाई को तेनुघाट पेटरवार मुख्य मार्ग को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे बंद करने का आहवान किया गया है। इस बंद का समर्थन पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ तथा गोमिया प्रखंड के कुछ मुखिया ने भी समर्थन किया है।
संतोष नायक एवं मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि आज दर दर बेटी के मौत का इंसाफ के लिए भटक रहा है पंचायत के इंसाफ करने वाले मुखिया परन्तु झारखंड सरकार के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।
बता दे कि 29 मई को रांची ऑर्किड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव के एक लौटी बेटी आरोही रानी की निधन हो गई थी। आरोही रानी बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पिट्स मॉर्डन हाई स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी जो स्कूल प्रबंधन के कहने पर एन सी सी ट्रेनिंग के लिए हजारीबाग शिलवार गई थी। परन्तु ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग सेंटर में कु व्यवस्था के कारण बीमार पड़ गई। स्कूल प्रबंधन के द्वारा कभी भी उस छात्रा का बीमारी का कोई जानकारी लिए बैगर गैर जिम्मेदारी पूर्वक यूं ही मारने के लिए छोड़ दिया। छात्रा की माता पिता स्वयं संज्ञान में लेते हुए इलाज के लिए रांची ले गए और वहां 6 दिन अस्पताल में भर्ती के बाद ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्कूल प्रबंधन पर के सात अधिकारी पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। परन्तु दुख इस बात का है कि लगभग दो माह वितने को है फिर भी पुलिस किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर रही है।
और अंदर ही अंदर अभियुक्त को सहयोग करने में लगी है।
जब रक्षक ही भक्षक है जाय तो न्याय के लिए किसके पास जाए।
चंद्रवंशी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी झारखंड प्रदेश अपना पूरा नैतिक समर्थन धरना पर बैठे लोगों को दे रहे है ।
आंदोलन को सहयोग में शालिग्राम प्रसाद, विजय महतो, राजेंद्र शर्मा, पप्पू यादव, मनोज ठाकुर, सोनू सिंह, आनंद श्रीवास्तव सहित तेनुघाट, घरवाटांड़ एवं उलगडडा पंचायत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments