मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट (बोकारो) --- तेनुघाट उप कोषागार कार्यालय इन दिनों तालाब में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। सभी कर्मचारी एवं अधिकारी फूल पैंट मोड कर कार्यालय में काम कर रहे हैं, तथा कोई भी कर्मचारी जूता नहीं पहन कर कार्यालय में आ सकता है। सभी जरूरी कागजात और फाइल भी भींग कर फट रहा है। लगातार हो रही वारिश से जर्जर भवन के छत से भरी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। फाइल तो छोड़ो पूरा कंप्यूटर सिस्टम ही पानी में भींग जा रहा है कभी भी शॉर्ट शर्किट होने और करेंट लगने का भय भी सता रहा है कर्मचारियों को। इस विकट स्थिति में कार्यालय में काम करना मजबूरी हो गया है। कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी हेमलाल यादव ने बताया कि लगभग चार पांच वर्षों से ऐसा ही स्थिति है प्रत्येक वर्ष वारिश के समय जरूरी कागजात नष्ट हो जा रहा है यदि भविष्य में कोई भी कागजात आवश्यकता पड़ने पर खोजें जाने पर सड़ा गला हुआ मिलेगा। इसकी सूचना कई बार वित विभाग एवं भवन निर्माण अधिकारी को लिखित में दी गई है परन्तु आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस बारे में नव पदस्थापित उप कोषागार पदाधिकारी गुलाब चंद्र उरांव ने बताया कि वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है, कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि कई वर्षों से इस जटिल समस्याओं से जूझ रही है।
0 Comments