Translate

पिट्स मॉर्डन उच्च विद्यालय गोमिया कक्षा नौ की छात्रा आरोही रानी की मृत्यु के लगभग डेढ़ माह गुज़र जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई प्रशाशन द्वारा नहीं की जाने के आक्रोश में छात्रा आरोही रानी के पिता संतोष श्रीवास्तव एवं उनके शुभ चिंतकों के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ में आक्रोश रैली निकाली ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- पिट्स मॉर्डन उच्च विद्यालय गोमिया कक्षा नौ की छात्रा आरोही रानी की मृत्यु के लगभग डेढ़ माह गुज़र जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई प्रशाशन द्वारा नहीं की जाने के आक्रोश में छात्रा आरोही रानी के पिता संतोष श्रीवास्तव एवं उनके शुभ चिंतकों के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ में आक्रोश रैली निकाली ।

आरोही रानी के पिता संतोष श्रीवास्तव एवं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा से अनुरोध किया कि स्कूल प्रबंधन के सातों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। साथ ही छात्रा आरोही रानी के पिता श्री श्रीवास्तव एवं उनके समर्थकों ने यह भी कहा कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 जुलाई से अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। साथ ही आइएल थाना पर विद्यालय प्रबंधन से मिली भगत का आरोप लगाते हुए असंतोष जताया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने असंतुष्ट मृतक छात्रा आरोही रानी के परिजनों के साथ जमीन पर बैठ कर कहा कि जांच चल रही है। बहुत जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी इस बात का भरोसा दिलाया है। 

आगे बताते चले कि तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव की एक मात्र सहारा इकलौती पुत्री आरोही रानी की मृत्यु 29 मई को रांची ऑर्किड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गई जिसके कारण पूरा परिवार सदमे में चला गया था।

आगे उनके पिता ने बताया विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आरोही सहित स्कूल के 18 छात्रों को हजारीबाग एन सी सी कैंप ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था। जहां आरोही की तबियत काफी खराब हो गई थी, ट्रेनिंग कर रही छात्रों ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर पर किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं था खाना,पीना,रहना,और नहीं सोने की भी उचित व्यवस्था था । यहां तक कि तबियत खराब होने पर किसे बताया जाय कोई डॉक्टर और न ही जवाबदेही वाला पदाधिकारी या मास्टर भी कैंप में उपस्थित नहीं था। छात्रों ने बताया कि आरोही की तबियत 19 मई से खराब हो रही थी तब 22 मई को उनके पिता को फोन कर बताया कि काफी तबियत खराब हो गया है। मृतक के पिता संतोष श्रीवास्तव ने कहा बताया कि दूसरे छात्रों के द्वारा फोन कर बताया कि तबियत काफी बिगड़ गई है तो आननफानन में ऑर्किड हॉस्पिटल रांची में भर्ती कराया गया था जहां आरोही रानी का देहांत हो गया। शोकाकुल परिवार को प्रति दिन सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग ढाढस देने पहुंच रहे थे। परन्तु विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक भी शिक्षक अफसोस जताने तक नहीं गए थे।

जिसके बाद मृतका के परिजन ने विरुद्ध आई ई एल थाना में कांड संख्या 18/2025 बी एन एस 105 एंड 3 (5)के तहत मामला दर्ज की गई है। जिसमे अरंडीम दास गुप्ता उपाध्यक्ष, रोशन सिन्हा कोषाध्यक्ष, आशीष सिंह सदस्य, प्रभाष कुमार झा सदस्य, रागीब बेलाल साबरी सदस्य, बृज मोहन लाल दास प्राचार्य, चंदन प्रताप सिंह एन सी सी शिक्षक है।

Post a Comment

0 Comments