मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट के प्रतिष्ठित अखबार विक्रेता सतीश बुक स्टॉल के सतीश कुमार के खाते से ऑन लाइन साइबर ठगो ने 4,28,499 (चार लाख अठाईस हजार चार सौ निनावे रुपए) उड़ाया।
इस बारे में सतीश कुमार ने बताया कि दिन शुक्रवार लगभग ढाई बजे साइबर ठगो के द्वारा फोन कर बोला कि आपका बिजली बिल बकाया है। तथा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और अभी तुरंत रजिस्टर्ड कराए आप लाइन में रहिए फोन डिश कनेक्ट नहीं कीजियेगा। लगभग आधा घंटा लाइन में रहने के बाद डायरेक्ट पैसा कटने लगा। फोन काटते काटते पैसा का निकासी हो हो गया। कुल सात बार में निकासी कर लिया। 34 हजार (चौतीस हजार ) दूसरे बार में 1,97,500, फिर 49,000 कर के चार बार, 999 रुपए कुल मिला कर 4,28,499 रुपए उड़ा दिया। तुरंत बैंक जाकर खाता को बंद कराया गया।
साइबर ठगो ने प्रति दिन नई नई विधि से लोगो को ठगने उपाय अपना रहा है। और उसके शिकार में प्रति दिन भोला - भाला कोई ना कोई इंसान फंस कर अपना लाखों रुपए गंवा रहे है।
0 Comments