शिविर जाले प्रखंड अंतर्गत वि॰आ॰प्र॰कमतौल व जाले
दरभंगा ग्रामीण के कार्यपालक विद्युत अभियंता केशव कुमार के आदेश पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा, सनहपुर,जाले व कमतौल में सहायक विधुत अभियंता अमित कुमार के अध्यक्षता में व सभी कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में सिंहवाड़ व जाले प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया गया
सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत वि॰आ॰प्र॰सिंहवाड़ा व सनहपुर
शिविर में उपभोक्ता अपने समस्या को लेकर पहुंचे एक एक कर सभी उपभोक्ताओं को सुना गया और जल्द समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिए।
शिविर में कनिय विधुत अभियंता सिंहवाड़ा प्रमोद सिंह,कनिय विधुत अभियंता सनहपुर राम रतन कुमार ,कनिय विधुत अभियंता जाले कुमार गौरव व कनिय विधुत अभियंता कमतौल वकील अंसारी एवम सहायक कार्यपालक मनीष कुमार,रामा,मुकुंद कुमार व अजित व कर्मचारी उपस्थित रहे।
करंट खबर दरभंगा
0 Comments