मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन मैन शनिवार से सामूहिक हड़ताल में जाने से बिजली आपूर्ति बहाल में परेशानी हो रही हैं। शनिवार को रात्रि में बारिश होने के बाद पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिस के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है।
ग्रामीणों में रोष होने के कारण तेनुघाट, उलगड्डा, घरवाटांड सहित तीनों पंचायत के ग्रामीणों ने तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय के नेतृत्व सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया।
मालूम हो कि तेनुघाट डिविजन के 28 संविदा कर्मचारियों का दस माह से बकाया वेतन को लेकर विद्युत कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के द्वारा पहल करने पर तत्काल हड़ताल को खत्म कराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के आवासीय कार्यालय में संध्या छ बजे त्रिपक्षीय वार्ता की गई। बैठक में सहायक अभियंता राजेश बिरुवा, सहायक अभियंता अमित खेस, कनीय अभियंता गणेश रविदास, रॉयल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार और हड़ताल पर गए कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ कि 22 सितंबर दिन सोमवार को पांच माह का बकाया वेतन दिया दिया जाएगा और पांच माह का वेतन दीपावली के पूर्व दे दिया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष संविदा कर्मचारियों ने एजेंसी के प्रति काफी नराजगी व्यक्त किया और विद्युत कर्मियों ने बताया कि एजेंसी सेफ्टी किट भी उनलोगों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है, जबकि विभाग के द्वारा दिया जाता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की सभी कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराया जाए। सहित अन्य कई मामलों पर चर्चा हुई और उनका समाधान किया गया।
वहीं तेनुघाट न्यू मार्केट कोजवे पुल के पास धरना प्रदर्शन किया गया। बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश कई दिनों से तेनुघाट में बिजली आपूर्ति के लचर व्यवस्था के कारण आक्रोश तो था ही, परन्तु शनिवार दोपहर से ही पूर्ण रूप से बिजली गुल हो गई और पूर्ण रूप से तीनों पंचायत बिजली ठप हो गया। तेनुघाट, उलगड्डा और घरवाटांड़ पिछले 24 घंटा से अधिकार में डूबा हुआ है। साडम ग्रिड से बिजली आपूर्ति दुरुस्त है, कथारा से व्यवस्था काफी लचर है। जरा से हवा, पानी चला की रात भर बिजली ठप हो जाती है। वहीं बगल बिजली रहता है तो आम लोगो देखकर काफी आक्रोश होता है। इस धरना प्रदर्शन में गोपाल जी विश्वनाथन, सौरभ सिंह, सत्यम, मोंटी, सोंटी, दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
0 Comments