Translate

महाअष्टमी की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की लगी भीड़

महाअष्टमी की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की लगी भीड़,

शामिल हुऐ मंत्री योगेंद्र प्रसाद ली माँ से अर्शीवाद और झारखण्ड के लोगो के लिये मांगी अर्शीवाद 

तेनुघाट --- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेनुघाट एफ टाईप चौक, तेनुघाट छाता चौक, न्यू मार्केट एवं तेनुघाट शिविर संख्या दो में हो रहे दुर्गा पूजा के पंडालो में उपस्थित होकर गोमिया विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मध निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद अपने बेटे विनय कपूर के साथ माँ दुर्गा की आराधना की और उनसे हाथ जोड़ कर झारखंड के पुरे जनता के लिये सुख और समृद्धि की कामना किये। वहीं माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, योगेंद्र प्रसाद जी को आचार्य बलदेव मिश्रा और आचार्य महाकांत झा के द्वारा माता की चुंनरी ओढ़ाकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का अर्शीवाद दिया। इस अवसर पर पूजा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा माननीय मंत्री जी का भव्य स्वगत किया गया। माननीय मंत्री जी ने ग्रामवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वहीं महाअष्टमी की पूजा को लेकर तेनुघाट के सभी मंडप में पूजा के लिये श्रद्धालुओं का भीड़ लगा हुआ रहा। वही आचार्य बलदेव मिश्रा ने विधि विधान से महाष्टमी की पूजा श्रद्धालुओं को मन्त्रोंउचरण के साथ कराये। वहीं महाष्टमी सन्धि बाली होने के बाद पुष्पांजली लोगो ने माँ दुर्गा को दी ततपश्चात् महा आरती की गई। वहीं सन्धि बली देखने के लिये श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ा हुआ हैं। वहीं ढ़ोल नगड़े की आवाज के साथ माँ दुर्गा के चरणों में सन्धि बली दी गई। उसके बाद लोगो ने माँ के मंडप में 108 दीपक जलाये। वहीं पूजन के बाद महाष्टमी भोग की भी श्रद्धालुओं के द्वारा तैयारी की जा रही है। महाभोग हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जायेगा। वहीं आचार्य बलदेव मिश्रा ने सन्धि बली के बारे में लोगो को इसका महत्व बताया। इस मौके पर ओपी प्रभारी छटन महतो, राजन नायक, दीपक गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, रणधीर सिंह, राहुल कुमार सिन्हा, आनन्द श्रीवास्तव, रॉकी जयसवाल, रंजीत कुमार, मखन कुमार, शशी मिश्रा, मानिक यादव, शालीग्राम प्रसाद, दीपक कुमार सहित कई गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments