Translate

तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में आगामी 12 अक्टूबर से 12/12 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में आगामी 12 अक्टूबर से 12/12 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इस बारे में क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक कर्ता सौरभ कुमार सिंह और दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोल्डेन जुबली मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट बहुत ही रोमांचक होता है, अनुमंडल के कई एक से एक दिग्ग्ज खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए नजर आते हैं और अपने खेल से दर्शकों को प्रसन्न करते हैं। टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर मैदान की साफ सफाई कराई जा रही है। ताकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरा मैदान खिलाड़ियों के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग के लिए बन कर तैयार हो जाए। इस टूर्नामेंट में सत्यम कटरियार, मोंटी कटरियार, पीयूष कटरियार, अमन सिंह, अनिकेत नंदन, रामजीत यादव सहित कई अन्य खिलाड़ी अपना अपना योगदान दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments