Translate

आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ अधिकारियों के द्वारा स्थानीय लोगों से संबंधी स्थापित करने के बाद क्षेत्र की जानकारी लेंगे। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील भी करेंगे कि वे आपसी भाईचारा, शांति और सामंजस्य बनाए रखते हुए दुर्गा पूजा का पर्व मनाएँ अधिकारियों ने पूजा समितियों को साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, भीड़-भाड़ प्रबंधन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या या अशांति की स्थिति में लोग तुरंत थाना अथवा प्रशासन को सूचना दें। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा। स्थानीय लोगों से प्रशासन पूर्ण सहयोग का आश्वासन देंगे और समस्या की जानकारी भी प्रशासन को सूचना देने की बात कहेंगे, ताकि जनता को प्रशासन पर भरोसा हो। आगे बताया कि अनुमंडल के कई क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा चुका है और अन्य क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments