Translate

शेख भिखारी की प्रपोती एहतेशाम अली क़े जज्बे को सलाम, 23217 यूनिट ब्लड अब तक दे चुकी है

शेख भिखारी की प्रपोती एहतेशाम अली क़े जज्बे को सलाम, 23217 यूनिट ब्लड अब तक दे चुकी है            झारखंड एकता मंच की प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पासमंदा मुस्लिम महाज की प्रदेश अध्यक्ष फातिमा नूरी स्कूल की निर्देशक और वीर योद्धा क्रांतिकारी शहीद शेख भिखारी जी की प्रपोती जिन्होंने देश के लिए 5000 अंग्रेजों को मार गिराया सिकीदीरी घाटी मे और कुछ दिन बाद चुटुपलू घाटी मे फांसी दिया गया उन्ही का प्रपोती शेख इम्तेशम अली जो समाज के साथ साथ 24 जिला यानि झारखण्ड मे किसी भी हॉस्पीटल हो बेसहारा गरीब हो या कोई भी किसी भी जाती का हो प्रतेयक दिन कम  से काम 15 यूनिट ब्लड देने का काम करती हैँ वो भी बिलकुल फ्री मे तो ऐसे महान घराने की बेटी को दिल से सलाम जो की अब तक 23217 यूनिट ब्लड हो चूका है  जिन्होंने  दादा परदादा खानदान के साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैँ ऐसे बेटी को झारखण्ड रत्न मिलना चाहिए मुख्य मंत्री से सम्मानित करना चाहिए राज्यपाल  से सम्मानित करना चाहिए शेख इम्तेशाम अली ओरमांझी रांची

Post a Comment

0 Comments