जेल अदालत का सफल आयोजन, एक बंदी हुए रिहा
रांची : माननीय झालसा, राँची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राँची द्वारा आज दिनांक 02.10.2025 को गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची में जेल अदालत -सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। माननीय न्यायिक दंडाधिकारी, श्री मयंक मलियाज, श्री मनीश कुमार सिंह एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे। विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित .04 वादों के निष्पादन के निमित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची में संसीमित बंदियों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया था। 01 बंदी को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया ।
उक्त अवसर पर कारापाल, कारा लिपिक, कारा कर्मी बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची, एवं एल.ए.डी.सी. के सदस्य तथा न्यायालयकर्मी, तथा बंदीगण उपस्थित थे।
जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को गाँधी जयंती के शुभ अवसर की बधाई दी एवं बंदियों के समस्या को सुना गया एवं तुरंत निराकरण हेतु उपस्थित कारा कर्मी के सदस्यों को निदेशित किया गया।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
राँची
0 Comments