![]() |
वृद्धा आश्रम गोड्डा |
गोड्डा, 1 अक्टूबर 2025 — अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 'मेरा युवा भारत' गोड्डा इकाई ने वृद्ध आश्रम में एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद क्लब के युवा सदस्यों ने आश्रम के वृद्धजनों को साड़ी और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। यह आयोजन समाज में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को मजबूत करने का एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में युवाओं ने वृद्धजनों का स्वागत किया और उनके अनुभवों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त किया। क्लब के सदस्यों ने वृद्धजनों के मनोरंजन के लिए मधुर गीत, भावुक कविताएं और जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने आश्रम के माहौल को उत्साहपूर्ण और खुशी से भर दिया, जहां वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।
मौके पर उपस्थित कृष्णकांत यादव ने बताया, "समाज में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देने हेतु 'मेरा युवा भारत' और स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा यह पहल की गई है। वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं, और युवाओं का यह दायित्व है कि वे उनके सुख-दुख में साथ दें।" कार्यक्रम में युवा साथी नीलकान्त आर्य, सौरभ कुमार, रूपेश कुमार, मनीष राज, रूपेश यादव, प्रतीक मानिक तथा संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
'मेरा युवा भारत' एक स्वायत्त निकाय है, जो युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है। यह आयोजन पूरे देश में चल रहे 'यूथ इंगेजमेंट इन सीनियर सिटीजन केयर होम्स' अभियान का हिस्सा है, जो 1 से 3 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहा है। गोड्डा इकाई की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर सराहनीय है, बल्कि युवा-वृद्ध संवाद को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
सवांददाता नीलकान्त आर्य
किसी भी प्रकार की ख़बर के लिए संपर्क करें ☎️ 7070795280
0 Comments