गोड्डा नगर थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार:- SDPO अशोक प्रियदर्शी
*गोड्डा पुलिस*
*दिनांक-01.10.2025*
*नगर थाना*
पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के विरुद्ध लागातार छापामारी के क्रम में दिनांक 30.09.2025 को गुप्त सूचना मिली कि कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे कुछ लोगों के द्वारा ब्राउन सुगर का सेवन एवं अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे है, तुरंत जाने पर भारी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्री हलधर सैठी, अंचल अधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी टीम द्वारा कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे छापामारी किया गया । छापामारी के क्रम में 1. प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर पिता स्व0 विसम्बर प्रसाद साह सा0 बारीडीह गंगवार अस्पताल के बगल में हसडीहा थाना हंसडीहा 2. चंदन कुमार यादव पिता संजय प्रसाद यादव सा0 फागवारा पो0 + थाना हंसडीहा दोनों जिला दुमका 3. मो0 कैफ अंसारी पिता मो0 गुलाम अंसारी 4. सुकरा अंसारी पिता जोगी अंसारी दोनों सा0 आसनबनी 5. नौशाद आलम पिता इसराफील आलम सा0 फसिया डंगाल 6. मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद उम्र -20 वर्ष पिता मो0 जयाउद्धीन अंसारी सा0 आसनबनी नीचे टोला चारों थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा के पास से कुल 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया । इस संदर्भ में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या- 196/2025 दिनांक- 01.10.2025 धारा- 22/25/27ए/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में कांड अंकित किया गया है । उपरोक्त कांड में गिरफ्तार सभी अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1. प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर पिता स्व0 विसम्बर प्रसाद साह सा0 बारीडीह गंगवार अस्पताल के बगल में हसडीहा थाना हंसडीहा
2. चंदन कुमार यादव पिता संजय प्रसाद यादव सा0 फागवारा पो0 + थाना हंसडीहा दोनों जिला दुमका
3. मो0 कैफ अंसारी पिता मो0 गुलाम अंसारी सा0 आसनबनी थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा
4. सुकरा अंसारी पिता जोगी अंसारी सा0 आसनबनी थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा
5. नौशाद आलम पिता इसराफील आलम सा0 फसिया डंगाल थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा
6. मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद उम्र -20 वर्ष पिता मो0 जयाउद्धीन अंसारी सा0 आसनबनी नीचे टोला चारों थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा
*जप्त समानः-*
1. ब्राउन सुगर जिसका कुल वजन 150.3 ग्राम
2. तीन छोटा डिजीटल मापतौल मशीन
3. चार विभिन्न कम्पनी का मोबाईल फोन
*अपराधिक इतिहास :-*
1. प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर के विरुद्ध पूर्व में गोड्डा नगर थाना कांड सं0- 174/21, दिनांक-23.05.21, धारा- 341/342/379/504/506/34 भा0द0वि0 एवं कांड सं0- 138/23, दिनांक-16.05.23, धारा-420/467/468/120(बी)/34 भा0द0वि0 एवं थाना काडं सं0 164/25, दिनांक- 17.08.25, धारा- 22/25/27ए/29 NDPS Act दर्ज है ।
2. चंदन कुमार यादव के विरुद्ध दुमका हंसडीहा थाना कांड सं0- 14/25, दिनांक- 09.02.25, धारा- 126(2)/115(2)/117(1)/303(2)/351(2)/351(3)/3(5) बी0एन0एस एवं कांड सं0- 15/25, दिनांक- 09.02.25, धारा- 191(2)/190/126(2)/115(2)/109/132/303(2)/121(1)/121(2)/352/351(2)/351(3) बी0एन0एस0 गोड्डा नगर थाना काडं सं0 164/25, दिनांक- 17.08.25, धारा- 22/25/27ए/29 NDPS Act दर्ज है ।
3. सुकरा अंसारी के विरुद्ध पूर्व में गोड्डा नगर थाना कांड सं0- 44/23, दिनांक-13.02.23, धारा- 323/325/504/506/341/34 भा0द0वि0
4. नौशाद आलम के विरुद्ध गोड्डा नगर थाना कांड सं0-164/25, दिनांक- 17.08.25, धारा- 22/25/27ए/29 NDPS Act के अप्राथमिकी अभियुक्त है एवं गोड्डा नगर थाना कांड सं0 -212/24 धारा 22/25/27ए/29 NDPS Act दर्ज है ।
*छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम :-*
1. श्री हलधर सैठी, अंचलाधिकारी गोड्डा ।
2. दिनेश कुमार महली पु0नि0 सह थाना प्रभारी नगर थाना गोड्डा ।
3. पु0अ0नि0 अनुप साहू नगर थाना गोड्डा ।
4. पु0अ0नि0 संजय कुमार सिंह, नगर थाना गोड्डा ।
5. पु0अ0न0 भोलानाथ दास नगर थाना गोड्डा ।
6. पु0अ0नि0 बिपीन कुमार यादव, नगर थाना गोड्डा ।
7. पु0अ0नि0 शशिकांत, नगर थाना गोड्डा ।
8. स0अ0नि0 गौरव कुमार, पथरगामा थाना गोड्डा ।
9. स0अ0नि0 इन्देश कुमार शुक्ला, नगर थाना गोड्डा ।
10. तकनिकी शाखा, टाईगर मोबाईल एवं नगर थाना रिजर्व गार्ड।
0 Comments