*गोड्डा पुलिस*
*दिनांक-23.09.2025*
*मेहरमा थाना*
=============
मेहरमा थाना अंतर्गत ग्राम पिरोजपुर के पास एक मकान में चोरी की घटना घटित हुई थी । वादी के द्वार बताया गया कि दिनांक-08/09/25 के रात्रि में जब हमलोग खाना खाकर सो गये थे तब अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर लिया गया था ।वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मेहरमा थाना कांड सं0-153/2025 सुसंगत धाराओं में अंकित किया गया। उक्त कांड के त्वरित उदभेदन,संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं चोरी गई समान की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक विशेष छापामारी टीम गठित किया गया । गठित टीम के द्वारा कांड अनुसंधान के क्रम में चोरी गयी मोबाईल के साथ दिगम्बर रजक उर्फ राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया एवं उसके निशानदेही के आधार पर कांड में शामिल अन्य अभियुक्त राजू कुमार डोम उर्फ राजू कुमार को चोरी गयी 2400/-रुपये के साथ बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिराससत में भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम* :-
1. दिगम्बर रजक उर्फ राजू कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता- महेश रजक, सा0- सिंघाड़ी, थाना-मेहरमा, जिला- गोड्डा
2. राजू कुमार डोम उर्फ राजू कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता- सोनेलाल डोम उर्फ सोने डोम, सा0- शेरमारी बाजार गौशाला पोखर, थाना-पीरपैंती, जिला- भागलपुर (बिहार)
आपराधिक ईतिहासः-
1. पीरपैंती थाना कांड सं0-44/24,दिनांक-27/01/24,धारा-379 भा0द0वि0
2. पीरपैंती थाना कांड सं0-337/25,दिनांक-27/07/25,धारा-331(4)/ 303(2) भा0न्या0सं0
3. साहेबगंज रेल थाना कांड सं0-02/20,धारा-341/323/379/405/34 भा0द0वि0
4. पीरपैंती थाना कांड सं0-356/25,दिनांक-05/08/25,धारा-303(2) बी0एन0एस0
5. पीरपैंती थाना कांड सं0-337/25,दिनांक-27/07/25,धारा-331(4)/303(2) बी0एन0एस0
*बरामद समान* :-
1. नगद 2400/- रुपये
2. एक रियलमी कंपनी का मोबाईल
*छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम*:-
1. पु0अ0नि0 सौरभ कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी, मेहरमा थाना ।
2. स0अ0नि0 सहदेव प्रसाद, मेहरमा थाना ।
3. स0अ0नि0 बिरेन्द्र मंडल, मेहरमा थाना ।
4. आ0/185 दीपक कुमार ,मेहरमा थाना ।
5. आ0/149 बाल्मिकी कुमार , मेहरमा थाना ।
0 Comments