Translate

रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव डोरंडा से "को कन्वेनर" बनाने हेतु मांग पास किया गया।

रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव डोरंडा से "को कन्वेनर" बनाने हेतु मांग पास किया गया।



रांची: आज डोरंडा के रिसालदार बैंक्विट हॉल में अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें डोरंडा के शहर ए काज़ी कारी मसूद फरीदी एवं सहयोगी इम्तियाज़ सोनू को "को कन्वेनर" बनाने हेतु मांग हेतु प्रस्ताव पास किया गया।
यह मांग डोरंडा के आलिम उलेमा,सामाजिक,पंचायत, प्रबुद्ध लोगों ने कहा रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव में डोरंडा की मुस्लिम समाज की भागीदारी एवं चुनाव को निष्पक्ष ढंग करने हेतु कार्य किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनाब नईम आलम ने कहा रांची जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों को अंजुमन इस्लामिया चुनाव में जोड़ने का काम किया जाए अंजुमन इस्लामिया चुनाव में डोरंडा को लेकर हमेशा दोहरी निगाहों से देखा गया है ये मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है।

इसके अलावा जामा मस्जिद कमेटी के सदर अधिवक्ता जनाब कैसर ने कहा कि अंजुमन में चुनाव के वक्त फर्जी वोटर बनाए जाने लगते हैं जो समाज को देखना चाहिए और अंजुमन में अच्छे इंसान का रहना बेहद जरूरी है जो क़ौमी जज्बा रखते हो कौम की खिदमत करे।

समाजिक संगठन आमया के अध्यक्ष जनाब शमीम एस अली ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया में वादे के अनुसार काम नहीं किया जाता है ये सिर्फ डोरंडा की बात नहीं शहर के सभी जगहों पर अंजुमन इस्लामिया द्वारा संचालित जगहों पर हमेशा अनदेखा किया जाता है।

बैठक में 25 सदस्यीय टीम बनाए गए जिसमें कारी मसूद फरीदी, कारी आफताब जिया,तासी आलम, नईम आलम, कैसर आलम, मौलाना तौफिक साहब, जफर अली कुरैशी (राणा) अब्दुल साहब, नसीम गद्दी, अयुब गद्दी, असफर खान, जावेद अहमद गद्दी, मो अशरफ अंसारी, इम्तियाज़ सोनू, रमज़ान कुरैशी, एस अली, जावेद अख्तर, अरशद ज़िया, नवाब चिश्ती, सुहेल गद्दी, नदीम मुन्ना, अनीश गद्दी मौलाना मुनीर, तबरेज खान, बनाए गए।


बैठक में डोरंडा दरगाह कमेटी के सदर जनाब अयूब गद्दी, उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, एवं सदस्य नज्जू बाबा डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदर अशरफ अंसारी, नसीमउल हक मौलाना मुनीर,डोरंडा मोमिन पंचायत सदर मो अशरफ अंसारी,जमेतूल मोमिन पंचायत 84 खजांची अरशद जिया, डोरंडा गद्दी पंचायत ख़लीकुल गद्दी मिल्लत पंचायत मिस्त्री मोहल्ला असफर खान,मरकजी सीरत कमेटी डोरंडा बाजार मोहल्ला से नईम आलम आमया संगठन जनाब शमीम अली रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब टीम कुतुब मो.सुहैल, मो.फारूक, मो. जावेद, हाजी ज़ाकिर, हाथीखाना डोरंडा के मो असलम, मो खैरुल्लाह, मो सहिद अख्तर, 
नदीम खान लहू बोलेगा संयोजक, 
तबारक खान पठान पंचायत कुमार टोली, मिस्त्री मोहल्ला डोरंडा इरफान खान उर्फ़ पप्पू सहित अन्य संस्था के लोग मौजूद थे।


कार्यक्रम के आयोजककर्ता इम्तियाज सोनू,नईम आलम, जुल्फिकार अली भूट्टो, ने कार्यक्रम को सफल बनाया।



   नवाब 
7319731687
मीडिया प्रवक्ता

Post a Comment

0 Comments