आगामी मोहर्रम को लेकर शनिवार को सिमरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम व अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने की, जबकि संचालन सिमरी थानाध्यक्ष मनिष कुमार ने किया।
जूलुस में हथियार का प्रदर्शन और डिजे बजाने पर रहेगी प्रतिबंध।
बैठक में बनौली,कमरौली,बसतवाड़ा,मनिहास,सिमरी,मिश्रौली,सोनेबन,
बिरदीपुर,अरई,बरहुलिया,हरपूर व कंसी आदि गांवों के दोनों समुदायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं आम लोगों ने हिस्सा लिया।
सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार :
इस अवसर पर कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम ने लोगों से अपील की कि मोहर्रम का पर्व शांति, सद्भाव और भाईचारे के वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी के सहयोग से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने जुलूस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अफवाहों पर न दें ध्यान :
वहीं थानाध्यक्ष मनिष कुमार ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीम पूरी तरह सतर्क है और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को देने की अपील की।
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन उर्फ राही,राष्ट्रीय जनता दल सिंहवाडा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, भराठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राम बाबू साह,सरपंच प्रतिनिधी सरफराज आलम,माधोपुर बसतवाड़ा के पुर्व मुखिया अमजद अब्बास,सरपंच प्रतिनिधी ईनाम खान,पंचायत समिती सदस्य शकील खान,निसार खान,कैसर खान,मुराद आलमगीर खान उर्फ मिस्टर,मसी खान,असगर अली,सिमरी पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार,सरपंच अशोक पासवान,गोपाल जी,मोहम्मद फुलो,सोनेबन से मोफिजूर रहमान उर्फलालबाबू,बिरदीपुर पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद कलाम,अरई बिरदीपुर पंचायत के पुर्व मुखिया लतिफुर रहमान उर्फ छोटे,आफताब आलम खान,सढवाड़ा पंचायत के पुर्व मुखिया,मोहम्मद नेयाज अहमद,महेश दुबे,मोहम्मद तबरेज आलम एवम सिमरी थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थें।
0 Comments