Translate

सी सी एल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी स्लरी मजदूरों ने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के नाम मजदुर नेता मुमताज आलम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----सी सी एल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी स्लरी मजदूरों ने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के नाम मजदुर नेता मुमताज आलम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। श्री आलम ने कहा कि वर्षों से स्वांग वाशरी में स्लरी मजदूर काम कर रहे थे जिसका स्थाई तौर पर नियोजन होना था परन्तु इन सभी 41 मजदूरों का नौकरी दलाली के चक्कर किसी और को दे दिया गया। इस बात से रूष्ट हो कर मजदूरों ने इसकी शिकायत माननीय मंत्री पेय जल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद निषेध विभाग झारखंड के योगेंद्र प्रसाद से की । मंत्री के निर्देश पर सरकार के आप्त सचिव कपिल कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार कर जानकारी मांगे। मंत्री के आप्त सचिव द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री मछुवा ने सभी मजदूरों को अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने के लिए बूटकी बाई पति नीलकंठ धोबी सहित सभी मजदूरों बुलाया गया था।

परन्तु अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापन पत्र रिसीव करा कर वापस चले गए।

मजदूर नेता श्री आलम ने आगे बताया कि 2010 में सीसीएल के अधिकारियों द्वारा सभी मजदूरों को नियुक्ति करने का आदेश आया था। जिसमें तत्काल मजदूरों के नेता सुरेश शर्मा, लखन लाल महतो और रविन्द्र कुमार के साथ और सी सी एल के बीच इकरारनामा बना था कि इन लोगों के द्वारा जिसे भी पहचान कराया जाएगा उसे स्थाई नियोजन में रखा लिया जाएगा। परन्तु इनके नेता ने धोखा से इनके जगह किसी और पहचान कर नियोजन दिला दिया। जबकि उक्त मामले में उन सभी नेताओं सहती सभी पर नियुक्ति प्राप्त लोगो पर कानूनी कार्रवाई करते हुए बैठा दिया गया। उसके बाद से लगातार सी सी एल के अधिकारी एवं कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं सभी मजदूर परन्तु आज तक न्याय नहीं मिल सका है। इस मौके पर सभी मजदूर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments