Translate

मुख्य सचिव झारखंड ने किया बोकारो स्टील प्लांट का निरीक्षण

मुख्य सचिव झारखंड ने किया बोकारो स्टील प्लांट का निरीक्षण

=========================

कोक ओवेन, सीआरएम-3 सहित विभिन्न इकाइयों का लिया जायजा

=========================

नियमित संवाद एवं बेहतर समन्वय से बोकारो की सभी समस्याओं के निदान करने एवं सर्वांगीण विकास का दिया निर्देश

=========================

शनिवार को माननीय मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी एवं पूर्व मुख्य सचिव श्री डी के तिवारी ने बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड (बीएसएल) का निरीक्षण किया। इस दौरान कोक ओवेन, कॉल केमिकल्स, बीएफ-2, एसएमएस-2 एवं सीसीएस, एचएसएम, एवं सीआरएम-3 सहित कई महत्वपूर्ण उत्पादन इकाइयों का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज श्री बी के तिवारी, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी तथा बीएसएल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बीएसएल एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

निरीक्षण के उपरांत माननीय मुख्य सचिव ने बीएसएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने जिला प्रशासन - बीएसएल दोनों को आपसी संवाद को नियमित रखने और बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।

बोकारो के सर्वांगीण विकास पर करें विस्तृत चर्चा

माननीय मुख्य सचिव ने बोकारो की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु ठोस प्रयास करने पर बल देते हुए बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को आपसी सहयोग से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बोकारो की विकास संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा।

इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।


Post a Comment

0 Comments