Translate

डीआइ – डीसी की संयुक्त अध्यक्षता में विस्थापितों के मुद्दों पर हुई चर्चा

डीआइ – डीसी की संयुक्त अध्यक्षता में विस्थापितों के मुद्दों पर हुई चर्चा

====================== 

बोकारो स्टील प्लांट के विधि व्यवस्था संबंधित अन्य विषयों पर भी किया गया विचार – विमर्श

====================== 

डीसी ने डीआइ से सेल/बीसीसीएल/सीसीएल/बैंक आदि के विभिन्न रिक्तियों/विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित विस्थापित युवाओं को कोचिंग दिलाने, तैयारी में पूर्ण सहयोग करने का किया अनुरोध, 15 अगस्त 2025 से शुरू करने का लक्ष्य

====================== 

विस्थापितों के मुद्दे पर डीसी ने संवेदनशीलता बरतने एवं खुले मन से बीएसएल को आगे आने की कहीं बात

====================== 

डीसी ने डीपीएलआर को विभिन्न विस्थापित परिवारों का सामाजिक - आर्थिक मैपिंग कराने का दिया निर्देश

====================== 

बोकारो निवास सभागार में हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए डीआइ – डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा - निर्देश

====================== 

शनिवार को बोकारो निवास स्थित सभागार में बीएसएल निदेशक प्रभारी (डीआइ) श्री बी के तिवारी एवं उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के विस्थापितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों – बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड (बीएसएल) से जुड़े विधि – व्यवस्था के मामलों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, ईडी-एचआर श्रीमती राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा प्रशासन श्री कुंदन कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।   

बैठक में सेल के सभी इकाईयों/बीसीसीएल/सीसीएल/बैंक आदि औद्योगिक एवं संस्थागत क्षेत्रों के रिक्त पदों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विस्थापित युवाओं को बेहतर कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त (डीसी) ने निदेशक प्रभारी (डीआइ) से अनुरोध किया कि विस्थापित युवाओं को कोचिंग, करियर गाइडेंस एवं परीक्षा तैयारी के लिए कार्य किया जाए। इस पहल का उद्देश्य विस्थापित युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाना है। इसकी शुरूआत 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ करने का लक्ष्य तय किया गया।

विस्थापितों के मुद्दे पर डीसी ने जताई संवेदनशीलता, खुले मन से आगे बढ़ें

उपायुक्त ने बैठक में कहा कि विस्थापित लोगों के साथ सामाजिक न्याय और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित बीएसएल अधिकारियों से विस्थापितों के हित में पारदर्शी और सहयोगात्मक रुख अपनाते हुए आगे आने की बात कहीं। बैठक में विभिन्न लंबित मांगों, रोजगार एवं सामाजिक समावेशन से जुड़े पहलुओं पर गहन विचार–विमर्श किया गया।

विस्थापित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक मैपिंग का निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने डीपीएलआर श्रीमती मेनका को निर्देशित किया कि वह जिले के विभिन्न विस्थापित परिवारों का सामाजिक–आर्थिक सर्वेक्षण/मैपिंग कराएं। इस कार्य में बीएसएल भी सहयोग करेगा, ताकि नीतिगत योजनाओं में उन्हें समुचित स्थान दिया जा सके एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सशक्त रूप से क्रियान्वित किया जा सके।

विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, अधिकारियों को दिये निर्देश

बैठक में प्लांट संचालन को लेकर विधि व्यवस्था, रोजगार, पुनर्वास, सीएसआर के माध्यम से शिक्षा व कौशल विकास आदि विषयों पर चर्चा की गई। डीआइ और डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और विस्थापितों के मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

Post a Comment

0 Comments