Translate

वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा सिमरी थाना का औचक निरीक्षण किया गया




वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सिमरी थाना का औचक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर की कार्यप्रणाली, स्वच्छता, अभिलेखों का रखरखाव, अपराध नियंत्रण और पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता की समीक्षा की गई


इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना में लगे सी०सी०टी०भी० कैमरा और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी रजिस्टर जांच करने पर थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी का ड्यूटी OD रजिस्टर में साफ-साफ एवं सही तरीके से नहीं लिखा गया। 

गार्ड रूम, थाना परिसर की साफ सफाई भी असंतोषजनक पाई गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने OD पदाधिकारी को निर्देश देते हुए बताए की OD पदाधिकारी की उपस्थिति थाने के सुचारू संचालन और कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक होती है।

ड्यूटी रजिस्टर में साफ सुथरा एवं सही तरीके से नहीं लिखने को लेकर  सिमरी थानाध्यक्ष को हिदायतें दी गई की भविष्य में ऐसा लापरवाही करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

थानाध्यक्ष को विशेषकर ड्यूटी रोस्टर की नियमित जांच कर सुनिश्चित करें कि OD पदाधिकारी अपने ड्यूटी पर उपस्थित है कि नहीं।

ड्यूटी पर तत्पर और शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करने वाले पदाधिकारी को पुरस्कृत करने और लापरवाह पदाधिकारी/कर्मियों को दंडित करने का निर्देश दिया गया।


Post a Comment

0 Comments