Translate

युवा हमारे समाज और देश के भविष्य, इन्हें सही दिशा देना हम सब का कर्तव्य- उपायुक्त श्री अजय नाथ झा

युवा हमारे समाज और देश के भविष्य, इन्हें सही दिशा देना हम सब का कर्तव्य- उपायुक्त श्री अजय नाथ झा...

=============================

बोकारो को हर हाल में नशा मुक्त बनाना है, इसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित- उपायुक्त श्री अजय नाथ झा...

=============================

ड्रग माफियाओं के खिलाफ सूचना देने वालों की पहचान रखी जाएगी गुप्त, निर्भय होकर जिला प्रशासन को करें सूचित- उपायुक्त श्री अजय नाथ झा...

=============================

हम सब मिलकर संकल्प लें कि पूरे बोकारो से नशे के कारोबार को समूल नष्ट कर देंगे- उपायुक्त श्री अजय नाथ झा...

=============================

" नशे को ना कहें, जिंदगी को हाँ कहें " इसी संकल्प के साथ आज दिनांक 26 जून, 2025 दिन गुरुवार को अमृत पार्क फेज 5 नियर गरगा पुल के निकट एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया। इसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि ने भी शिरकत किया, स्कूल के बच्चे, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविकाएं एवं स्वास्थ्य विभाग की सहिया ने कार्यक्रम में अपनी महती योगदान दिया। सभी को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्पित किया गया। कार्यक्रम को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा एवं सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने संबोधित किया। सभी ने नशा मुक्त समाज बनाने हेतु संकल्प को दृढ़ता पूर्वक दोहराया। सभी ने अपने- अपने संबोधन में कहा कि हमें नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सबों का साथ आवश्यक है। जब तक इसकी जन-जन तक स्वीकारोक्ति नहीं होगी तब तक हम नशा मुक्त समाज की कल्पना नहीं कर सकते। हमें उन समाज विरोधी ताकतों की पहचान करनी होगी और उनके नापाक मनसूबों को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। वैसे सभी संदिग्ध दुकानों, दवा दुकानों एवं स्थलों की पहचान कर लगातार सघन छापेमारी करने की आवश्यकता है ताकि हम इस ड्रग माफियाओं के सप्लाई चेन को तोड़ सके। 

ड्रग चैन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करें-

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने युवाओं से अपील किया कि वे अपना सर्वस्व परिवार एवं समाज के विकास के लिए लगाए, ना की मादक पदार्थों के दलदल में फस कर मानव संसाधन को बर्बाद करें। उन्होंने आगे कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और इन्हें हर हाल में बचाना है तभी हमारा समाज और राष्ट्र सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्तियों से भी अपील किया कि वे आगे आकर इसमें बढ़-चलकर भाग ले। साथ ही ड्रग चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करें। कोई भी आम नागरिक यदि ड्रग माफियाओं के खिलाफ कोई भी सूचना देते हैं तो उनकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। वे जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित कर इन ड्रग माफिया के मंसूबों को तोड़ सकते हैं। उन्होंने नियमित और सघन छापेमारी की बात कही।

ड्रग माफियाओं को चिन्हित कर उनके मंसूबों को नाकाम किया जाएगा-

पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह ने भी ड्रग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा की ड्रग माफियाओं को चिन्हित कर उनके मंसूबों को नाकाम किया जाएगा।

उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा ने भी लोगों से ड्रग के खिलाफ अपना शत- प्रतिशत देने की अपील की।

निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी समापन समारोह की शुरुआत गुब्बारा छोड़कर किया गया तत्पश्चात शपथ किया गया। उसके बाद अमृत पार्क फेज 5 से गरगा पुल होते हुए सुभाष चौक चास तक कैंडल मार्च निकाला गया फिर वापस सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास आकर कैंडल को रखा गया फिर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्तियों एवं उपस्थित सभी लोगों ने

हस्ताक्षर कर अभियान किया गया । 

Post a Comment

0 Comments