मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- आगामी 15 जुलाई को डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो का कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने स्थल निरीक्षण किया और साफ सफाई करने का निर्णय लिया।
जे एल के एम के पदाधिकारी लाला यादव, धनेश्वर यादव और दिलीप करमाली ने बताया कि नव युवक खतियान धारी बांध प्रमंडल तेनुघाट विस्थापित संघ ने बताया कि पूर्व के नेताओं ने हमेशा सभी विस्थापितों को ठगने का काम किया है। अब हम सबों ने डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो पर आस्था जताया है और अब विस्थापितों की लड़ाई लड़ने के लिए जे एल के एम सुप्रीमो सेअपील किया हूं कि विस्थापितों की हक और अधिकार की लडाई लड़नें हम सब उनके साथ है।
इस मौके पर शंकर कुमार नयक, योगेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, करमचंद यादव, सूरज यादव, महेंद्र सिंह, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, मधु ठाकुर, अजीत कुमार महतो, महेश प्रसाद केवट सहित कई लोग मौजूद थे।
0 Comments