मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- झारखंड के पुरोधा, जननायक, आदिवासी समाज के मुखर आवाज, झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता, दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के निधन के उपरांत रामगढ़ जिले के ग्राम नेमरा स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सचिव सह अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अन्य सदस्य गन स्व दिशोम गुरु शिवू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत शिबू सोरेन की फोटो पर फूल माला अर्पण किया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उनके परिवार को सांत्वना भी दी। साथ ही झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बेरमो को जिला बनाने की बात कही। इस मौके पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, सक्रिय सदस्य मिथुन चंद्रवंशी, नारायण प्रजापति, बालेश्वर प्रजापति आदि मौजूद थे।
0 Comments