तेनुघाट ---- तेनुघाट मध्य विधालय तेनुघाट में आज तेनुघाट की पसस सदस्य अजित कुमार पाण्डेय एवं मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार के द्वारा स्कूल के प्रागण में 40 छात्राओं के बीच साईकिल की वितरण किया गया। वहीं पंचायत के पसस श्री पाण्डेय ने बताया की सरकार के द्वारा चलाया गया यह अभियान गरीब छात्रों के लिये महत्व पूर्ण हैं। इस अभियान से छात्राओं को काफी लाभ मिल रहा हैं छात्राएं अब शिक्षा में भी अलख जगा रही हैं। वहीं इस मौके पर विधालय के प्राचार्य अलोक कुमार, शिक्षक बैजनाथ यादव, शिक्षिका सुमित्रा कुमारी, संगीता पाठक, सरिता कुमारी, विधालय समिति के सदस्य सरोज कुमार सहित कई गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments