ऑटो चालकों को परमिट निर्गत करने हेतु परमिट वितरण शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया
=============================
सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें -डीटीओ, बोकारो...
=============================
09 ऑटो चालकों को परमिट प्रदान किया गया...
आज दिनांक 11 अगस्त, 2025 को उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग श्री विजय कुमार सिंह एवं जिला अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज के द्वारा ऑटो चालकों को परमिट निर्गत करने हेतु परमिट वितरण शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, उत्तरी छोटानागपूर हजारीबाग श्री विजय कुमार सिंह के द्वारा 09 ऑटो चालकों को परमिट प्रदान किया गया एवं अन्य ऑटो चालकों को परमिट बनाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में ऑटो परमिट निर्गत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई। इस दौरान कई ऑटो चालकों ने परमिट के लिए आवेदन जमा किया।
सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें -
जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज के द्वारा जानकारी दी गई कि जिला में कई ऑटो चालकों के द्वारा बिना परमिट के ऑटो का परिचालन किया जा रहा है। कई ऑटो चालकों ने जानकारी के अभाव के कारण परमिट नहीं बनाया है। इस कारणवश ऑटो चालकों के सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही सभी ऑटोमोबाइल डीलर को भी उनके संस्थान से बिकने वाले ऑटो का परमिट के लिए आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के अन्य सभी ऑटो चालक जो बिना परमिट के वाहन का परिचालन कर रहे हैं। वह परमिट से संबंधित जानकारी एवं आवेदन करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहें।
0 Comments