Translate

अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान

अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान

============================

पेटरवार एवं सेक्टर 12 थाना क्षेत्र का मामला, दो ट्रैक्टर जब्त - प्राथमिकी दर्ज

============================

मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल दो ट्रैक्टर जब्त किए गए और संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

पेटरवार थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

पेटरवार थाना अंतर्गत ओबरा फोरलेन क्रॉसिंग के समीप मुख्य पथ पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द किया गया तथा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में भी हुई कार्रवाई

सेक्टर-12 थाना अंतर्गत जेप-4 कार्यालय मुख्य द्वार के समीप पथ पर अवैध रूप से बालू खनिज का प्रेषण करते हुए एक अन्य ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर को जब्त कर सेक्टर-12 थाना को सुपुर्द किया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई।

इस अभियान में खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू एवं पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments