Translate

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक कल

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक कल 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर को लेकर दिनांक 11 अगस्त सोमवार को को एक बैठक रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा की जायेगी। वही प्रेस वार्ता कर बताया की 15अगस्त 2025 को बड़ी ही धूम -धाम से मनाया जायेगा। वहीं श्रीमती श्रीवास्तव ने पंचायत वासियों से अपील की हैं की अपने स्तर से भी लोग अपने आस-पास के क्षेत्रो को सर सफाई करे। वहीं इस बैठक में पंचायत के उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका और सहिया, जल सहिया, डीलर, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक और तेनुघाट पंचायत ग्रामवासी को भाग लेने का आग्रह किया हैं।

वहीं रविवार 10 अगस्त को तेनुघाट पंचायत भवन में मईया योजना का आधार DBT और राशन कार्ड में E KYC का कार्य चलता रहा। वहीं जिन लोगों का मईया योजना का पैसा नहीं आ रहा है वो अपना आधार DBT तथा जिन लोगों का P.H. राशन कार्ड में E KYC बाकी है वो अपना आ कर करा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments