Translate

उपायुक्त ने पदाधिकारियों के बीच पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का किया वितरण

उपायुक्त ने पदाधिकारियों के बीच पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का किया वितरण

=============================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का वितरण किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पहचान पत्र प्रत्येक पदाधिकारी की पहचान का प्रतीक है तथा इसे सदैव अपने पास रखना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यालयीय कार्य, निरीक्षण, विधि-व्यवस्था की ड्यूटी अथवा किसी भी प्रशासनिक कार्य के दौरान पदाधिकारी अपने पहचान पत्र का उपयोग करेंगे। इससे न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि आम नागरिकों के बीच सरकारी पदाधिकारियों की पहचान भी सहज और त्वरित रूप से हो सकेगी।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना बनाए रखने में पहचान पत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। पहचान पत्र धारण करने से कार्य के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का बोध होता है।

Post a Comment

0 Comments