यहां रहने वाले सीनियर सिटीजन को घर जैसा वातावरण मिलें, संस्था करें सुनिश्चितः उपायुक्त
=========================
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय – महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अटल वायो अभ्युदय योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन होम का हुआ संचालन शुरू
=========================
अच्छी शुरूआत है, संपन्न लोगों को भी समाज के बेसहारा– अनाथ बच्चों के लिए स्वयं आगे बढ़कर ऐसे दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, प्रशासन करेगा हर सहयोग
=========================
डीसी – डीडीसी ने पिंड्राजोरा ओबरा गांव में सीनियर सिटीजन होम का किया उद्घाटन, कोशिश संस्था द्वारा संचालित आश्रम में उपस्थित वृद्धों से उपायुक्त श्री अजय नाथ झा– उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया संवाद
=========================
चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोरा के ओबरा गांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नव निर्मित सीनियर सिटीजन होम का उद्घाटन उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया। यह आश्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय – महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की अटल वायो अभ्युदय योजना के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसका संचालन सामाजिक संस्था “कोशिश” द्वारा किया जाएगा।
घर जैसा वातावरण मिलना प्राथमिकताः उपायुक्त
उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग को घर जैसा वातावरण मिलना चाहिए। कार्यरत संस्था को यह सुनिश्चित करने को कहा। विश्वास दिलाया कि जिला समाज कल्याण विभाग इस पुनीत कार्य में संस्था का सहयोग – निगरानी करता रहेगा। मौके पर उन्होंने समाज के संपन्न/सक्षम वर्ग से भी अपील की कि वे अपने स्तर से भी वृद्ध, बेसहारा एवं अनाथ बच्चों के उत्थान में आगे बढ़कर जिम्मेदारी निर्वहन करें। समाज के कमजोर वर्ग को बड़ा सहारा मिलेगा।
प्रशासन करेगा हर संभव सहयोगः उप विकास आयुक्त
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने कहा कि यह पहल जिले के लिए एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की सेवा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। यह आश्रम नहीं केवल उन्हें सहारा देगा बल्कि उन्हें सम्मान और स्नेह से जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगा। प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेंगे।
डीसी – डीडीसी ने आश्रम की सुविधाओं का लिया जायजा
कोशिश संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा एवं देखभाल की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी डीसी – डीडीसी को दी गई। द्वय पदाधिकारियों ने क्रमवार उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। डीसी ने बुजुर्गों के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य हेतु नियमित संवाद एवं गतिविधियों का आयोजन करने को कहा।
डीसी – डीडीसी ने आश्रम के वृद्धों से किया संवाद
डीसी – डीडीसी ने सीनियर सिटीजन होम में रह रहे वृद्ध आमडीह निवासी श्री निवारण महतो, बरमसिया निवासी छोटू मियां एवं बन्नी देवी से संवाद किया। सीनियर सिटीजन होम में आवासन, मनोरंजन एवं खान – पान की जानकारी ली। संबंधित संस्था को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
वहीं, उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका – सहायिकाओं से पोषण क्षेत्रों में वितरण हो रहे टीएचआर की भी जानकारी ली।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कोशिश संस्था की सचिव डॉ. निवेदिता दत्ता समेत संस्था के अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।
0 Comments