Translate

राधेश्वर धाम तेनुघाट में सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- राधेश्वर धाम तेनुघाट में सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।तेनुघाट राधेश्वर धाम में सात दिवसीय महायज्ञ आज से कलश यात्रा के साथ शुरूआत किया जा रहा है। विधिवत कलश यात्रा की शुरुआत गोमिया पूर्व विधायक लंबोदर महतो कृष्णा कल्याण परिषद के अध्यक्ष रामकुमार यादव, सचिव भीम लाल यादव, शिक्षक समाजसेवी लालचंद यादव, बीजेपी के नेता देवनारायण प्रजापति, कमोद यादव, राजेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, पूर्व पंचायत समिति गोपाल यादव, समाज सेवी प्रदीप यादव, दशरथ यादव तथा समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया की 29 वर्षों के बाद इस तरह का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में श्री श्री हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के उपलक्ष में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य जन जागृति एवं हिंदू सनातनी के मूल्यों को स्थापित करना है। पूर्व विधायक के द्वारा कहा गया कि समाज के सुख शांति और सनातनी धर्म के हितों के लिए यज्ञ हमेशा से सामाजिक चेतना का आधार रहा है।

Post a Comment

0 Comments