मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- छात्रा आरोही रानी की मृत्यु के बाद परिजनों को ढाढस देने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी से तेनुघाट पंचायत के मुखिया पति एवं समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पुत्री पिट्स मॉर्डन हाई स्कूल गोमिया में कक्षा नौ में पढ़ती थी। जिसे एन सी सी ट्रेनिंग के लिए हजारीबाग ले जाया गया था। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और एन सी सी कैंप हजारीबाग की कू व्यवस्था के कारण उनकी पुत्री आरोही रानी की मौत हुई है। आगे बताते चले कि पिट्स मॉर्डन हाई स्कूल गोमिया प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उनकी पुत्री आरोही रानी की मृत्यु हुई है। आगे बताया कि पिछले वर्ष भी एन सी सी में कैंप कोडरमा छात्र छात्राओं को ले कर गया था जहां लापरवाही की घटना घट चुका था छात्र मनन श्रेष्ठ के साथ परन्तु वह किसी तरह से जन मेजर ऑपरेशन कर जान बचाया गया था। आगे बताते चले कि तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव की पुत्री आरोही रानी उम्र लगभग 14 वर्ष का निधन रांची की ऑर्किड हॉस्पिटल में आज दोपहर एक बजे हो गया। मृतक आरोही के पिता संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी पुत्री आरोही रानी पिट्स मॉर्डन हाई स्कूल गोमिया क्लास नवीं की छात्र थी। 19 मई को स्कूल प्रबंधन की ओर से एन सी सी कैंप हजारीबाग लेकर गया था। परन्तु बच्चों स्कूल प्रबंधन के द्वारा हजारीबाग में छोड़ दिया गया एक भी शिक्षक छात्रों का तबियत खराब होने पर देख भाल करने के लिए नहीं था। 21,22 मई से उनकी बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी परन्तु स्कूल प्रबंधन की ओर से एक भी शिक्षक कैंप में उपस्थित नहीं रहने के कारण बीमारी बढ़ते चला गया। आनन फानन में 23 मई को हजारीबाग से बच्ची को एवं ऑक्सीजन लगा कर ऑर्किड हॉस्पिटल रांची भर्ती कराया गया। जो दिनांक 29 मई को देहांत हो गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा मृतक के परिवार से यदि आवेदन मिलता है तो जांच कराई जाएगी और लापरवाही मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
0 Comments