Translate

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती के शुभ अवसर पर तेनुघाट महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती के शुभ अवसर पर तेनुघाट महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला । उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ, खेलकूद भी हमारे जीवन के लिए आवश्यक है । यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि लाता है । एनएसएस पदाधिकारी प्रो रावण माझी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद्र को हॉकी का जादूगर कहा जाता था । उन्होंने लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाकर विश्व में भारत का नाम रोशन किया है । उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया है। प्रो धनंजय रविदास ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रति वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है । यह दिन भारत के लिए ओलंपिक में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह के जन्मदिन का प्रतीक है । उन्होंने अपने करियर में चार सौ से अधिक गोल किए । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमे संकल्प लेने की जरूरत है कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी हम अव्वल रहें, तभी हमारे लिए आगे बढ़ने के सभी विकल्प खुले रहेंगे ।

वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । मौके पर प्रो श्रीकांत प्रसाद, प्रो दिनेश्वर स्वर्णकार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राए आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments