मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में स्थापित झारखंड सरकार वित्त विभाग के उपकोषागार कार्यालय का हाल बेहाल हो गया है। कार्यालय की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि बारिश की पानी रिसाव से एक भी रूम सुरक्षित नहीं रहा है जहां सरकार का अहम दस्तावेज को सुरक्षित रखा जा सके।
पानी का हिसाब से सभी दस्तावेज भींग कर गीला हो गया है। कोई भी रूम हो स्टोर रूम,या कंप्यूटर रूम कर्मचारियों या पदाधिकारी का कार्यालय सभी जगह छत एवं दीवारों से पानी का रिसाव जोरो से होता है,तथा छत के ऊपर से छत का टुकड़ा भी टूट टूट कर गिरता रहता है हमेशा भय बना रहता की कभी भी गंभीर चोटे आ सकती है, काम कर रहे कर्मचारी कहते है की लगता है कि अब हेलमेट पहन कर काम करण पड़ेगा। कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी ने बताया की लगभग पांच वर्ष पूर्व छिट पुट मरम्मित का कार्य हुआ था पर कोई फायदा नहीं हुआ है स्थिति जस की तस बनी हुई है।
क्या कहते है अधिकारी - संजय विनीत होरो उप कोषागार पदाधिकारी तेनुघाट।
लगभग चालीस वर्ष पूर्व बना भवन है जो अब काफी जर्जर हो गया है सारा कमरा छत एवं दीवारों से पानी टपकने के कारण भींगा पड़ा है ।सारा सरकारी दस्तवेज़ गीला हो गया कोई ऐसा जगह नही है जहां सुरक्षित रखा जा सके।
कई बार वरीय अधिकारी को पत्राचार के माध्यम से जर्जर भवन के बारे में अवगत कराया गया है परंतु उचित कार्रवाई की दिशा में पहल नहीं हो सका है। मजबूर होकर हेड क्वार्टर वित विभाग रांची को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया हूं एवं नई भवन बनाए जाने की मांग की गई है।
अनुमंडल के सातों प्रखंड सरकारी, गैर सरकारी संस्था एवं संवेदकों का भुगतान इस कार्यालय होता है। पानी टपकने के वजह से सारा फाइल खराब हो रहा है। कई वर्षो का पुराना पड़ा दस्तावेज भींग गया है।
0 Comments