Translate

गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही राजनीति का उद्देश्य है, उक्त बातें सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय सदस्य मृणाल कान्ति देव ने अपने 78 वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से कही है ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही राजनीति का उद्देश्य है, उक्त बातें सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय सदस्य मृणाल कान्ति देव ने अपने 78 वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से कही है । उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में लोग इस उद्देश्य से भटक गए हैं । कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ लोहिया के टिकट पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा । इसके लिए इंडिया महागठबंधन से सीटों के तालमेल के लिए वार्ता की जायेगी । वार्ता सकारात्मक नही होने पर उनकी पार्टी लगभग सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी । उन्होंने कहा है कि झारखंड में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ पर एक उच्चस्तरीय अस्पताल खोला जाएगा । कसमार और तेनुघाट में आईटीआई की पढ़ाई शुरू कराया जायेगा । तेनुघाट महाविद्यालय को अंगीभूत कराया जायेगा । होसिर मध्य विद्यालय को अपग्रेड कराया जायेगा । प्रत्येक गरीब बच्चियों के विवाह हेतु सरकारी मद से इक्यावन हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी । तेनुघाट डैम से एक लाख एकड़ भूमि में सिंचाई की व्यवस्था कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीबों के प्रति समर्पित है । मेरे घर के दरवाजे गरीबों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। बताते चले कि मृणाल कान्ति देव के 78 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी है ।