Translate

योजना को सफल बनाने में विभिन्न विभागों का अभिसरण पर जोर देते हुए 15वें वित्त, मनरेगा एवं SBM कर्मी को मिल कर काम करने एवं जिला का प्रगति को बढ़ाने का निदेश दिया गया

■ योजना को सफल बनाने में विभिन्न विभागों का अभिसरण पर जोर देते हुए 15वें वित्त, मनरेगा एवं SBM कर्मी को मिल कर काम करने एवं जिला का प्रगति को बढ़ाने का निदेश दिया गया...

================================

■ अबुआ आवास की सूची एवं सूचीवार आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करने का निदेश कनीय अभियंता को दिया गया- डीडीसी, बोकारो...

================================

■ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा बैठक सम्पन्न

===============================

बोकारो :- आज दिनांक 29 अगस्त, 2024 को उप विकास आयुक्त सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति श्री गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास की सूची एवं सूचीवार आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करने का निदेश कनीय अभियंता को दिया गया। अबुआ आवास की प्रथम किस्त की राशि मिलते हीं साथ में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करने तथा शौचालय निर्माण पूर्ण होते ही रू0 12000/- का प्रोत्साहन राशि लाभुक के खाते में दिया जाएगा। साथ ही अबुआ आवास के अलावे अन्य छुटे हुए योग्य लाभुक को स्वयं से शौचालय निर्माण करने हेतु मुखिया एवं जलसहिया के माध्यम से प्रेरित करने का निदेश दिया गया। 

■ योजना को सफल बनाने में विभिन्न विभागों का अभिसरण पर जोर देते हुए 15वें वित्त, मनरेगा एवं SBM कर्मी को मिल कर काम करने एवं जिला का प्रगति को बढ़ाने का निदेश दिया गया-

ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर जोर देते हुए SBM(G), 15वें वित्त, मनरेगा एवं अन्य योजना से बने संरचना यथा सोक पिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट पिट, सेग्रीगेशन शेड, कचरा संग्रह वाहन इत्यादि का शत् प्रतिशत उपयोग करने का दायित्व JSLPS एवं SBM(G) Team को दिया गया। योजना को सफल बनाने में विभिन्न विभागों का अभिसरण पर जोर देते हुए 15वें वित्त, मनरेगा एवं SBM कर्मी को मिल कर काम करने एवं जिला का प्रगति को बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ हीं जिला में SBM(G) से बने सभी सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव एवं संचालन करने का दायित्व श्री फाउंडेशन को दिया गया।

बैठक में श्री राम प्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छत्ता प्रमण्डल चास, श्री शशी शेखर, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वचछता प्रमण्डल-तेनुघाट, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बोकारो, सहायक अभियंता / कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, चास एवं तेनुघाट, DPM Panchayati Raj, JSLPS के प्रतिनिधि, District Coordinator, PMAY-G, Unicef Supported IDF Team, SBM(G)/JJM Team एवं Sri Foundation (NGO) के सचिव उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments