Translate

नहर में फिसलने से अधेड़ व्यक्ति की मौत।

नहर में फिसलने से अधेड़ व्यक्ति की मौत। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी थाना अंतर्गत पिपराडीह गांव निवासी खडर सिंह 55 वर्ष की नहर में डूबने से मौत हो गई। शव की पहचान तब हुई जब उसका शव घरवाटांड़ के निकट जाली में बहने के दौरान फंस गया। घटना की जानकारी  देते हुए तेनुघाट ओपी के एस आई प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे गस्ती के दौरान नहर किनारे से जा रहे थे तो अचानक नहर में बचाव बचाव का आवाज सुनाई दी  टॉर्च मार के देखा तो  एक व्यक्ति नहर में बह रहा था । नजदीक जाते जाते पूर्ण रूप से डूब गया। आगे जाकर देखा तो घरवाताण्ड मंदिर के पास जाली में फंसा मिला उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सर्व प्रथम इसकी सूचना तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव को दी गई । जो घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जानकारी कर एक घंटा के लिए नहर को बंद करवाया गया उसके बाद सव को बाहर निकल गया। शव पहचान के बाद मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह सौच करने निकले थे । उसके बाद हमें कोई जानकारी नहीं इसकी सूचना थाना के माध्यम से ही हमें सुबह मिली।

Post a Comment

0 Comments