■ केंद्र प्रभारी समन्वय स्थापित कर क्लस्टर केंद्रों पर उपलब्ध कराएं सुविधाएं
■ जिला परिषद सभागार में बीडीओ/सीओ एवं क्लस्टर प्रभारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने की बैठक
■ क्रमवार सभी क्लस्टरों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली, बीडीओ/सीओ – प्रभारियों को दिया आवश्यक दिशा – निर्देश
================================
बोकारो :- जिला परिषद स्थित सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने 33 डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान के सफल संचालन को लेकर नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के बीडीओ/सीओ एवं विभिन्न क्लस्टर प्रभारियों के साथ बैठक की। मौके पर वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., विधि व्यवस्था सह एमसीसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने नावाडीह प्रखंड के 17 एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 04 क्लस्टरों की क्रमवार क्लस्टर प्रभारियों एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों से क्लस्टरों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा (बिजली/पानी/शौचालय आदि) की जानकारी ली और आवश्यकतानुरूप अतिरिक्त अस्थायी शौचालय निर्माण की प्रगति के संबंध में भी पूछा। सभी को अविलंब कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि क्लस्टर केंद्रों पर पर्याप्त रौशनी/पंखा/दरी/गद्दा/जरनेटर आदि की व्यवस्था हो। पोलिंग पार्टी एवं पुलिस पार्टी के लिए अलग – अलग कमरों को सुरक्षित कर लें। ताकि आगे कहीं - कोई परेशानी नहीं हो। समन्वय स्थापित कर क्लस्टर केंद्र प्रभारियों को ससमय कार्य निष्पादन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्लस्टर केंद्रों से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने क्लस्टर केंद्रों पर मतदान कर्मियों/पुलिस जवानों के लिए मेन्यू निर्धारित करते हुए 04 सितंबर को अपराह्न से एवं मतदान केंद्रों पर 05 सितंबर पूर्वाह्न को नाश्ता/भोजना आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित विद्यालय संचालन समिति(एमडीएम टीम)/जेएसएलपीएस दीदी आदि को टैग करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रपुरा सह बीडीओ श्रीमती रेणुबाला, नोडल पदाधिकारी सह चंद्रपुरा अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नावाडीह सह अंचलाधिकारी श्री अशोक सिन्हा, नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री शशि शेखर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्मिक कोषांग के श्री पंकज दूबे, मानीक चंद्र प्रजापति, समेत सभी क्लस्टरों के प्रभारी आदि उपस्थित थे।
================================
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें
0 Comments