विधुत कनीय अभियंता के निर्देश पर 63 बकायादारों का कटा बिजली
गोड्डा/ झारखंड
गोड्डा जिले के मेहरमा व ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर बिजली स्टेशन के लिए कार्य कर रहे विधुत कनीय अभियंता के निर्देश पर आज मेहरमा के सुड़नी में 10 लोगो का बिजली काटा गया है जबकि बोआरीजोर के तुलसीकित्ता में 14 बकायेदारों का तथा कुशबिल्ला गांव में 10 लोगो का बिजली काट दिया गया।वही मेहरमा के दिग्घी सीमानपुर में 15 लोगो का तथा डोरमा के 14 लोगो का बिजली काट दी गई है।यह कार्रवाही बिजली का बिल बकाया रहने के कारण तेज कर दी गई है बिजली विभाग की माने तो सभी गांवों में जल्द कार्रवाही की जाएगी।
मेहरमा सवांददाता राधेश्याम यादव