![]() |
जुगाड़ गाड़ी में लोड लकड़ी |
गोड्डा: गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर-भगैया मुख्य सड़क के रास्ते रोजाना अवैध लकड़ी से लदे जुगाड़ गाड़ी मेहरमा के कई आरामिल पहुँचती है।लकड़ी की खबर पूर्व में कई बार प्रकाशित की गई है हालांकि स्थानिय लोगो मे चर्चा है कि ऐसे वाहनों को मेहरमा पुलिस नजराना के सह पर खुली छूट दी है रोजाना पिरोजपुर-भगैया मुख्य सड़क के रास्ते ऐसी वाहन लकड़ी लेकर बड़ी आराम से आरामिल पहुँचती है।
क्या वन पर्यावरण को नष्ट करने वाले ऐसे लकड़ी माफिया पर मेहरमा पुलिस कार्रवाही नही कर सकती या कार्रवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जाती हैं।इधर कुछ लोगो ने गोड्डा डीएफओ पीआर नायडू व गोड्डा एसपी से कार्रवाही की आशा लगा बैठे है देखना यह दिलचस्प होगा कि ऐसी जुगाड़ वाहन पर कब तक कार्रवाही होती है।
अब देखना होगा कब तक जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेती है
सवांददाता राधेश्याम यादव
0 Comments