Translate

पेयजल स्वच्छता विभाग की महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न

पेयजल स्वच्छता विभाग की महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न

सहायक समाहर्ता ओमप्रकाश गुप्ता भी रहे उपस्थित

चाईबासा



विनय मिश्रा की रिपोर्ट

पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता एवं सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता(भा.प्र.से), चाईबासा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जैसन होरो सहित सहायक/कनीय अभियंता की उपस्थिति में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा किया गया। बैठक उपरांत उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत जिला अंतर्गत सभी घरों में नल के माध्यम से जल संयोजित करने के तहत जितने भी मल्टी विलेज स्कीम एवं सिंगल विलेज स्कीम संचालित हैं या योजनावद्ध हैं उन सभी का समीक्षा किया गया है। उन्होंने बताया कि समीक्षा के क्रम में जिन भी योजनाओं का स्वीकृति उपरांत अभी तक निविदा जारी नहीं किया गया है, उन सभी का यथाशीघ्र निविदा जारी करने और जिन योजनाओं में कार्य प्रगति पर है, उसे तय समय में पूरा करने का निर्देश दोनों प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कुल 33 गांव ऐसे हैं जहां जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा ग्राम सभा के माध्यम से उनके सर्टिफिकेशन का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आच्छादित गांव का ग्रामसभा के माध्यम से सर्टिफिकेशन करवाना आवश्यक है, के संदर्भ में भी अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।इस बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग चक्रधरपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments